Ayodhya,ChandaulimumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलचंदौलीझांसीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयवाराणसीशिक्षा/रोजगार
परिवार संग राजदरी घूमने गये एएसपी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे लोग
सामने से आ रही सैलानियों की गाड़ी ने मारी टक्कर

Chandauli news: रविवार के दिन परिवार को चंदौली के स्वीटीजरलैंड घुमाने गए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन का वाहन सामने से आ रही कार से टकरा गयी। कार का टक्कर होते ही एएसपी की गाड़ी पेड़ से टकराकर ख़डी हो गयी।

रविवार को देवदरी जलप्रपात और कोईलरवा हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा का कार जमसोती मोड़ के समीप तेज रफ्तार आ रही सैलानियों की कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले कार का परखच्चे उड़ गया। एएसपी के कार में बैठे लोग बाल बाल बच गये. जबकि दूसरे कार मुने बैठे दो लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल चकिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। उधर कार को किरान से थाने लाया गया।