गंगा जा जलस्तर बढ़ने से टूट रहा गांव का समर्पक
प्रशासन व जनप्रतिनिधि प्रभावित गांव का ले रहे जायजा

Chandauli news : पूर्वजों के पड़े शवों का उद्धार करने के लिए मां गंगा को धरती पर भागीरथ अपने आरधना से प्रसन्न कर लाये थे। तब से गंगा अनगिनत लोंगो के पापों का मोचन कर रही है। लेकिन वर्तमान समय मुने मोक्ष दायिनी के रौद्र रुप को देखकर लग रहा जैसे पापियों के पाप को धोते धोते अविरल गंगा रौद्र रुप धारण कर अब कुछ नष्ट कर अपने में समा लेने को आतुर है।

गंगा के तटवर्ती गाव के गलियों में गंगा बह रही है। जिसके कारण एक दूसरे से अब सम्पर्क टूर रहा है। मुगलसराय के रौना, कुरहना जैसे गाँवो में सरकारी का नावो का संचालन शुरू हो गया। एसडीएम डीडीयू नगर के साथ साथ विधायक रमेश जायसवाल ने गाँवो का निरीक्षण किया।

उधर धानापुर में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह बाढ़ प्रभावित गांव नरौली, नगवा सहित आस पास के गांवो का निरीक्षण किये। मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से वार्ता कर सभी को सुरक्षित स्थान पर रहने और खाने का प्रबन्ध करने के लिए एसडीएम सकलडीहा कुन्दन राज कपूर, संदीप कुमार तहसीलदार, रमेश द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, राधेश्याम निषाद बूथ अध्यक्ष, सुरेश निषाद बूथ अध्यक्ष, सामू निषाद, राजू गुप्ता, परशु राम निषाद, रवि निषादआदि रहे।