
AUS vs IND : इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली 9 विकेट की करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात साफ़ तौर पर जाहिर की उन्होंने कहा है कि स्पिन फ्रेंडली पिच पर खेलने का फैसला टीम का था। हम यह ज्ञात था की यह हमारे बल्लेबाजों के लिए भी चैलेंजिंग होगा, लेकिन हम इसके लिए तैयार थे, हालांकि पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज अच्छी बैटिंग नहीं कर सके।जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
आपको बता दें मैच के पहले दिन टीम इंडिया 109 रन पर आउट हो गई और इंदौर के होलकर मैदान की पिच को लेकर तभी से सवाल उठने लगे।टीम india का परफार्मेंस विगत मैचो की तरह नही दिखा. पहले दिन के पहले ही सेशन से 4.8 डिग्री का टर्न देखा गया। जो काफी ज्यादा था।
तीसरे टेस्ट में गिरे 31 में से 26 विकेट स्पिनर्स को मिले। जबकि चार तेज गेंदबाजों के खाते में आए। एक रन आउट हुआ।