
विकास भवन के सामने हुआ हादसा
चंदौली। तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर जी टी रोड पर पलट गई। जिसके बाद स्कॉर्पियो में आग लग गयी। स्कॉर्पियो बीच रास्ते में ही होलिका की तरह जलने लगी। इसमे बैठे राजेश यादव को पुलिस किसी तरह निकाल कर जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ हालात चिंताजनक बनी हुई है।
इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि बिहार से अपने घर वापस जा रहा था। बीच रास्ते मे विकास भवन के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार राजेश यादव को बाहर निकाला गया है उनके परिजनों को सुचित कर दिया गया है।।