पीड़ित के बयान पर घटना संदिग्ध

Chandauli news : सकलडीहा स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालकर तहसील जा रहा एक युवक टप्पेबाजीका शिकार हो गया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयीं। हलांकि युवक के बयान से मामला संदिग्ध समझ में आ रहा है। अब सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से घटना के सच्चाई तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र अम्बरीन खातून तहसील में बैनामा कराने के लिए आयी थी। जहाँ सब कुछ होने के बाद 20 हजार रूपये कम पड़ रहे थे। जिसके बाद उसने अपने बेटे आफताब को स्टेट बैंक भेज दी। आफताब के मुताबिक वह सघन तिराहा पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से बीस हजार रूपया निकालकर तहसील जाने लगा। उसी समय मोटरसाईकिल सवार दो युवक आये और उसे रोककर फुटकर के नाम पर उसे रोके और कुछ नकली नोट कि गड्डी पकड़ा कर भाग गये। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस के पूछताछ में वह हर बार अलग अलग बयान बाजी कर रहा था।