धपरी महादेव पर जन्माष्टमी कि हो रही थी तैयारी, लग रहा था टेंट, ड्यूटी में तैनात दरोगा जौनपुर में खा रहे थे इमरती, लाईन हाजिर
टेंट तम्बू लगने कि सूचना पहुंचे पुलिस विभाग के आला अधिकारी
एडिशनल एसपी, सीओ व इंस्पेक्टर पहुंच कर नया कार्य करने से रोका

Chandauli news : अलीनगर के धपरी गांव में नींव कि खुदाई करते समय गैर हिन्दू कि जमीन से शिवलिंग निकला है. जिसके बाद पूरे श्रावण माह पूजा अर्चना हुआ। हिन्दू मुसलमान के कारण शिवलिंग के निगरानी के लिए पुलिस कि ड्यूटी लगा दी गयी। एवं सावन में पूजा अर्चना के बाद जन्माष्टमी के दिन उक्त स्थान पर महिलाएं भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने कि तैयारी कर रही थी। जिसके लिए टेंट आदि लगाने कि तैयारी चल रही थी। जिसकी जानकारी गैर हिन्दू पक्ष ने पुलिस को दिया। जानकारी होते ही पुलिस के होश उड़ गये. कारण कि त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने कि बजाय विवाद तूल पकड़ सकता था।

मामले कि गंभीरता को देखते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर , सीओ डीडीयू नगर व अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल पाण्डेय मौके पर पहुंच गये। जहाँ टेंट लगाने कि तैयारी चल रही थी। जिसके निर्माण पर पुलिस रोक लगा दी। इस बात को लेकर पुलिस से झड़प भी हो गया। ग्रामीणों ने पूजा करने पर अड़चन उत्पन्न करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का अपना कहना था कि जमीन का विवाद सुलझने तक कोई नया कार्य यहां नहीं होगा।
पुलिस को अपनी बात मनवाने के लिए सख्ती भी करनी पड़ी. हलांकि बाद में ग्रामीणों को पीछे हटना पड़ा। उधर पुलिस पहरा होने के बाद भी ऐसी हरकत हुई इसकी जांच शुरू हुई तो पता चला कि यहां तैनात दरोगा अरविन्द सोनकर जौनपुर में बेनी प्रसाद कि इमरती खा रहा है। जिसपर नाराज दरोगा को लाईन हाजिर कर दिया गया। उधर पूरे दिन व रात अपने थाने में जन्माष्टमी का आयोजन करने वाले इंस्पेक्टर को थाने कि बजाय धपरी में रात गुजारना पड़ा।