क्राइम कंट्रोल के कैमरे का दावा फेल, कार सवार को मनबढ़ो ने बीच सड़क पर 20 मिनट तक पीटा, ना पुलिस पहुंची ना ही डायल 112
कार सवार घायलों ने मारपीट व लूट का दिया तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

Chandauli news: जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए 42 हाई टेक कैमरे लगाकर अपराध नियंत्रण का दावा दूसरे दिन उस समय फेल हो गया ज़ब अलीनगर में बीती रात कार सवार को मनबढ़ो ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। घटना कि जानकारी पीड़ित के द्वारा 112 पर दिया गया लेकिन 10 मिनट के अंदर डायल 112 कि टीम के इवेंट पर पहुंचने का दावा भी खोखला निकला। उधर घटना के बाद ज़ब आरोपी निकल लिए उसके कुछ देर बाद पुलिस पहुंचकर पूछताछ कर कार्यवाही में जुट गयी है।
शुक्रवार कि रात्रि में ककर मत्ता निवासी दो युवक अपने चारपहिया वाहन से मुगलसराय कि तरफ जा रहा था इसी बीच विपरीत डिशा से आ रहे मोटरसाईकिल सवारों के वाहन से धक्का लग गया। इसके बाद तो यह तीनों कार ससवारों को अपना निशाना बना लिया। आधा दर्जन युवकों ने मिलकर कार संचालक को जमकर पीटा। यह तांडव 20 मिनट तक चलता रहा। पीड़ित ने इसकी शिकायत 112 पर दिया. लेकिन घटना पर ना ही अलीनगर पुलिस पहुंची और नहीं डायल 112 कि पुलिस . मारपीट कर बकायदे मन बढ़ो के चले जाने के बाद पुलिस पहुंची। उधर पीड़ित मारपीट के साथ साथ लूट किये जाने का तहरीर दिया है।
क्या कहते है अधिकारी : इस संबंध में सीओ डीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा नव बताया कि मारपीट कि सूचना मिली है। मनबढ़ो का पहचान किया जा रहा है। जल्द ही कार्यवाही कि जाएगी।