
Chandauli news : नौबतपुर बॉर्डर पर गाड़ी पास कराने के लिए पहले टेंट के नाम पर दलाल एक स्थाई दुकान बनाकर बैठते थे. जो अब टेंट का काम बंद हो गया है। लेकिन उस समय का अवैध कारोबार अब भी जोरों पर है। कोई रंगबाजी तो कुछ अधिकारियो के बीच की कड़ी बनकर वसूली कर रहे है।

एक ट्रक मालिक ऐसे रंगबाजो से पीड़ित होकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया। स्थानीय पुलिस सब कुछ जानकर भी नजर अंदाज करती रही। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बार्डर से बालू पास कराने वाले नेक्सस को तोड़ने के लिए एसओजी को लगा दिया। पीड़ित के तहरीर पर सैदराजा में मुकदमा भी लिख गया। जिसके बाद एसओजी के हाथ ऐसे गैंग का एक गुर्गा हाथ लग गया। पूछताछ के बाद ज़ब पुलिस अन्य के विषय में जानकारी हासिल कर जेल भेज दिया.
इसके विषय में सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र स्व. सतिराम यादव निवासी ग्राम खेदाई नरायनपुर थाना सैयदराजा के खिलाफ ट्रक मालिक ने आरोप लगाया की नियमानुसार बालू ले जाने ले आने का कार्य वह करता था। जिसे तीन माह पूर्व पिंटू यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी खेदाई नारायणपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली अपने भाई अखिलेश यादव के साथ नौबतपुर आकर मेरे ट्रकों को रुकवाकर कहा कि तुम भी बालू ठूलाई का कार्य करते हो और अभी तक हम लोग से मिले नही और ना ही हम लोगो को पैसा दिये तो हमने पूछा कि आप लोगो को किस बात का पैसा चाहिए तो कहने लगे कि हम लोगो को बिना पैसा दिए तुम्हारी गाडी इस रोड पर नही चल सकती नही पैसा दोगे तो जान से भी जाओगे मैने बहुत गंभीरता से नही लिया ।लेकिन पुनः कुछ दिन बाद दोनो लोग आए और कहे कि लग रहा है कि अब तुम जान से ही जाओगे या तो तुम धंधा बंद करो या धंधा करना है तो हम लोग को पैसा दो साहब मै उन लोगो की बातो से भयभीत होकर दिनांक 23.05.25 से कई बार कई तिथियो मे नगद कैश व फोन पर आनलाईन पैसा दें चुका हू । मै उन लोगो से बहुत उब चुका हूं और अब पैसा देनी की स्थित मे नही हू और उन लोगों द्वारा बार-बार पैसे के लिए धमकी दी जा रही है। प्रत्येक ट्रक से 2000/- रू0 की मांग की जा रही थी। तथ्यों के आधार पर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.