ऑल इण्डिया पुलिस मित्र के नाम पर लाखों रुपया ठगा
चंदौली के एक दर्जन ब्यक्तियों को वर्दी आईडी भी किया वितरित

Chandauli news: कोतवाली पुलिस को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग के चार सदस्यों को पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 73000 नकदी व कागजात बरामद किया।
पुलिस की पकड़ में आये ठगों ने बताया की प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वह बेरोजगार युवाओं को अपने जल में फंसाते है। इसमें आधा दर्जन सदस्य है जो चन्दौली के आसपास के युवको को नौकरी दिलाने के नाम पर अनेक योजना बताकर बेरोजगार युवको को नौकरी दिलाने नाम लड़ पैसा लेते है। यही नहीं फर्जी दस्तावेज बनाकर पटना व अन्य स्थानों पर ट्रेनिंग भी करा चुके है।

आऊंटसोर्सिंग के तहत जिले के स्तर पर 25 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी उसके लिये 2.5 लाख रुपये लिया जाता है। ऑल इण्डिया पुलिस मित्र का परिचय पत्र कूटरचित मोहर, आईडी कार्ड, नियुक्त पत्र, परिचय पत्र, पम्पलेट व सम्बन्धित विभाग का समस्त सामान देकर पैसा हमलोग ज्यादातर आनलाईन भिन्न भिन्न खाते मे लिये है तथा कुछ नगद भी लिये है। पकड़े गये अभियुक्त में अभियुक्त अशोक सम्राट पुत्र संज्जन सिहं निवासी आरकेटावर बैरिया रोड संजयपुल वार्ड न0 06 थाना भगवानपुर जिला मुज्जफरपुर बिहार, संजीव कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम फ्लैट नम्बर 101, आशीष कुमार पुत्र जुगेन्द्र सिहं निवासी ग्राम मझौली का है।