सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर भी ले गये साथ

Chandauli news : सैदराजा थाना के लोकमनपुर गांव में चोरों ने पंचायत भवन को निशाना बनाया। जहाँ ताला तोड़कर इन सभी ने कम्प्यूटर, कुर्सी, यूपीएस सब ले गये। यहां तक कि वह पकड़ में न आ जाये इसके लिए डीबीआर व कैमरा भी ले गये। प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांचा पड़ताल में जुट गयी।

ब्यापारियों के साथ बैठक में पुलिस हमेशा एस बात पर जोर देती है कि दुकानों में सीसीटीवी लगवाएं। यह घटना होने व घटना होने के बाद उसका खुलासा करने में सहायक होता है। ज्यादा मामले सीसीटीवी से खुलते है। अभी हाल फिलहाल में अलीनगर में दो लाख कि फर्जी लूट का भी खुलासा हुआ है। लेकिन अब चोर भी कोई सबूत छोड़ना नहीं चाह रहे। इसलिए पंचायत भवन में लगा सीसीटीवी, डीबीआर, 40 कुर्सी, 2 रिवारबिंग चेयर, कम्प्यूटर व 40 पेटी टाइल्स उठा ले गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी है।