
सामाजिक बंधनो को तोड़ बनाया जीवनसाथी
चंदौली। रविवार को सामाजिक बंधनो को तोडकर ऑटोचालक ने किन्नर से शादी कर उसे जीवनसाथी बना लिया। हिन्दू रीति रिवाज से शादी पड़ाव के एक मंदिर में हुई।हालांकि अभी लड़के के घर वाले काफी नाराज है।
दिलचस्प है छोटी और अभिषेक की कहानी
पड़ाव की रहने वाली छोटी (किन्नर) की मुलाकात पड़ाव के ही रहने वाले ऑटो चालक अभिषेक से कुछ दिन पहले हुई। पहली मुलाकात में ही अभिषेक उसके खूबसूरती पर फिदा हो गया। इसके बाद उसे देखने की ललक इस कदर सवार हुआ कि घण्टों तक उसे देखने के लिए स्टैंड में गाड़ी लगाकर इंतजार करने लगा। उधर छोटी इस बात से अनजान थी। लेकिन हर रोज उसपर अभिषेक को देखना एक दूसरे से प्यार में बदल गया।लेकिन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नही कर पा रहे थे। लेकिन एक दिन ऐसा संयोग बैठा कि दोनों अपने मन की बात एक दूसरे से कर दिए। एक दिन छोटी आभिषेक के ऑटो से मुगलसराय आयी उसी समय दोनों के दिल की बात एक दूसरे से कही। प्यार का इजहार हुआ और मोहब्बत परवान चढ़ने लगा। फिर क्या था एक दूसरे के साथ रहने लगे। धीरे धीरे यह बात फैल गयी। इसके बाद तो सामाजिक बंधनो को दरकिनार कर सामूहिक रूप से मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए।