शराब तशकरी के बाद चर्चा में आया मुगलसराय, बदल गयीं ब्यवस्था
जिला पुलिस के जांच में लगातार मिल रहे शराब तस्कर

Chandauli news : रेलवे अपने आप में एक अलग विभाग यहां के सुरक्षा ब्यवस्था कि जिम्मेदारी के लिए अलग फोर्स तैनात होती है। लेकिन आज कल दोनों एजेंसिया शराब तस्करों से हाथ मिला लिए है। यहां तक कि इसी शराब तस्करी में दो सिपाही जान गवां बैठे है। लेकिन इसके बाद भी तस्करी बदस्तूर जारी है। जिसे रोकने के लिए जिला पुलिस नव कमान संभाल ली है।

लगातार पुलिस के सक्रियता से शराब तस्कर पकड़े जा रहे है। इन सभी के अवैध कारोबार में स्टेशन के आस पास के होटल सहयोग कर रहे है। बिहार से आने वाके तस्कर इन होटलों में रुककर शराब का खेप लेकर विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी करते है। जिसके लिए पुलिस ने 28 ट्रेनों को चिह्नित किया है।

अब क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में मुगलसराय व अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुगलसराय रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि में चेकिंग चलाया। हलांकि सीओ क्व इस अभियान कि जानकारी होटलों को लग गयीं थी। जिसके बाद अधिकांश होटल खाली करा दिए गए। एक होटल से दो संदिग्ध गिरफ्तार किये गए।

पिछले दिनों कपसेठी पुलिस ने भी वीआईपी गेट क्व पास स्थित एक चर्चित होटल स्वागत दो गौ तशकरों को गिरफ्तार किया था। हलांकि होटल का नाम सामने न आने पाए इसके लिए कई लोंगो ने अपने हिसाब से जुगाड़ भी लगाया। उनकी मेहनत भी सफल रही। कपसेठी पुलिस को जिसकी आवश्यकता थी वह हाथ लगा गया था। इसके बाद पुलिस गिरफ्तारी के स्थान के नाम पर गोल गोल घुमा दिया।
होटलों में शराब तस्कर रुकते है इस बात कि जानकारी पुलिस को हो चुकी है ऐसे में उपरोक्त चेकिंग अभियान के क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर के क्षेत्र में 02 व्यक्तियों के कब्जें से 08 बोतल अवैध शराब भी पकड़ा गया।