नेपाल से आकर मौलाना झाड फूँक से बच्चा पैदा कराने के नाम पर किया लाखों का ठगी
धन धर्म दोनों गवां बैठे लोंगो ने ज़ब पैसे का किया मांग तो भाग गया मौलाना
नसीपुर के ग्रामीणों ने सदर कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा
बिहार में भी जाकर फैलाया भ्रम जाल, कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

Chandauli news : झाड फूँक के सहारे महिलाओं को संतान प्राप्ति का ख्वाब दिखाकर नेपाल से आये मौलाना ने ग्रामीणों से उनके धन और धर्म दोनों पर डकैती डाला। कुछ दिन पुत्र प्राप्ति की इच्छा पाले लोग भ्रम जाला में रहे। लेकिन संतान सुख का आस लगाएं दर्जनों में से किसी के भाग्य का पिटारा नहीं खुला तो बात लीक हो गयीं। पुत्र प्राप्ति के आस में धन और धर्म दोनों गवाएं बैठे लोग ज़ब तक धन वापसी की बात करते मौलाना रात में मस्जिद छोड़कर भाग निकला। सुबह ज़ब लोग पहुंचे तो वहाँ केवल अल्यूनिनियम के कुछ बर्तन मिले। इसके बाद ठगी का शिकार हुए लोग कोतवाली में मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस बहुत दिलचस्पी नहीं दिखाई। हलांकि बकरीद के दिन खुद हलाल होने के लिए मौलाना मझवार स्टेशन पर आ गया। जिसकी पहचान हो गयीं। इसके बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सदर सीओ राजेश राय ने फर्जी बच्चा पैदा कराने वाले मौलबी को बकरीद के दिन बरामद होने की जानकारी पत्र प्रतिनिधियों को देते हुए बताया कि सदर कोतवाली में मु0अ0सं0 185/2024 धारा 319(2)/318(2)/316(2)) के तहत एक मौलबी पर बच्चा पैदा कराने के नाम पर लगभग 26 लाख के उपर का धन उगाही किये जाने का मुकदमा दर्ज था। शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नेपाल के एक व्यक्ति जो तंत्रमंत्र के माध्यम से ग्राम नसीरपुर तथा आस पास के गाँव के लोगो को झाँसा मे लेकर काफी लोगो से अवैध तरिके से धन का अर्जन करता के भाग गया था। उसके मझवार चन्दौली स्टेशन के पूर्वी किनारे पर बैठे होने कि सूचना मिली थी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक मय हमराह मझवार रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे साहु जी के पोखरा के पास से इस्लामुद्दीन पुत्र स्व0 मोहम्मद जान निवासी ग्राम मंथरी (जटहरा) थाना रामपुर खाफ जिला रोतहट नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ज़ब पूछताछ किया इस्लामुद्दीन ने बताया कि वह यहां से बिहार चला गया था वहाँ फर्जी आईडी बनवाकर वहाँ भी यहीं काम करता था। यह बकरीद के दिन अपने घर जाने के फिराक में था। इसके पास से पुलिस को 01 अदद नेपाली परिचय पत्र, 02 अदद कुटरचित आधार कार्ड, 40 पैकेट जंतर का खोखा व 02 शीशी इत्र, 01 पैकेट काला धागा, 05 अदद तंत्र मंत्र की किताब उर्दु भाषा मे, 05 अदद बाल पेन, 01 अदद छोटी कैची व 410000 ( चार लाख दस हजार रुपये) नगद व 01 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड मिला है।