आधा दर्जन दरोगा भी इधर से उधर

Chandauli news: जिले कि बेपटरी हो रही क़ानून ब्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दो निरीक्षक व आधा दर्जन दरोगा के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया।
सदर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक को धानापुर का चार्ज देने के बाद खाली हुए स्थान पर अपराध शाखा में तैनात निरी० रामजीत यादव को अपराध शाखा विवेचना सेल से अतिरिक्त निरीक्षक थाना चन्दौली भेजा गया।

गैर जनपद से आये निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व बसंत कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया। उ०नि० छोटेलाल राम को थाना सैयदराजा से न्यायालय सुरक्षा, उ०नि० राजेश सिंह को थाना चन्दौली से चौ०प्र० कैलावर थाना बलुआ बनाया गया, उ0नि० वीरेन्द्र प्रसाद मिश्र को पुलिस लाइन से चौ०प्र० कचहरी, उ०नि० विजय प्रताप सिंह थाना सैयदराजा से न्यायालय सुरक्षा व उ०नि० लल्लन पुरी को थाना धीना से हटाकर प्रभारी वन स्टाप सेण्टर चन्दौली बनाया गया। वही पुलिस लाईन में टहल रहे एस आई असलम शाह को चन्दौली थाने पर पोस्ट किया गया।