गौ तस्करों से मुठभेड़ में जान गवां बैठा दुर्गेश, एसपी ने दी राजकीय सम्मान कि सलामी
चन्दौली का लाल जौनपुर में था तैनात

chandauli news : सकलड़ीहा थाना के उकनी बिरमराय गांव का दुर्गेश शनिवार को गौ तस्करों से मोर्चा ले लिया। पुलिस कि नकाबन्दी के बाद आम जनमानस का परवाह किये बिना सभी को घायल करने कि नियत पाले तस्करों से दुर्गेश ने मोर्चा ले लिया। लेकिन पीकप से तस्करों ने रौदते हुए घायल कर दिया। घायलावस्था में ट्रामा सेंटर भेजा गया जहाँ वह शहीद हो गया।

चंदवक थाने पर तैनात दुर्गेश के शहीद होने पर परिजनों व शुभेच्छु में शोक कि लहर दौड़ गयी. उधर विभाग ने शव को पुलिस लाईन लेआकर राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव भेजा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुष्प चक्र चढ़ाते हुए सालमी दिया. इसके बाद सीओ व अन्य पुलिस कर्मी ने सलामी दी। परिजनों को एसपी ने भरोसा दिया कि इस दुख कि घड़ी में पूरा पुलिस परिवार साथ है। इसके साथ ही सर्विस नियमावली के तहत जो भी कार्यवाही है वह जल्द ही पूर्ण कराया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार का संकट हो वह सीधे उनसे मिल सकते है।

पुलिस लाईन से दुर्गेश के शव घर पहुंचटे ही गांव व क्षेत्र कि जनता उमड़ पड़ी थी। मृदुभाषी दुर्गेश अपने परिजन से लेकर हर किसी जानने वाले को उतना ही सम्मान देता था।