गांव में तनाव न हो इसके लिए पहले से तैनात रही पीएसी, नहीं किये थे मानिटरिंग

chandauli news : धानापुर में हत्या के बाद दो दिन तक उपजे विवाद में धानापुर एसओ महेश सिंह कि कुर्सी छीन गयीं। पुलिस अधीक्षक ने इन्हे लाईन हाजिर कर दिया। इनके स्थान पर अभी किसी को प्रभार नहीं दिया गया है। थाने के सेंकेंड ऑफिसर कुछ दिनों तक क़ानून व्यवस्था संभालेंगे.
शुक्रवार को मुटन यादव के मौत पर सांसद वीरेंद्र सिंह व विधायक प्रभुनारायण यादव सहित परिजनों ने मांग किया था। इन लोंगो का आरोप था कि उनके घर पर पीएससी लगी थी। लेकिन ज़ब मामले का जांच किया गया तो पता चला कि पीएसी राजन सिंह के मृत्यु के बाद गांव में तनाव न होने पाए इसके लिए सार्वजनिक स्थान पर लगायी गयीं थी। लेकिन उन सभी का एसओ ने मानिटरिंग नहीं किया। जिसके कारण पीएसी के जवान मुट्टन या फिर परिवार के किसी सदस्य के साथ बाजार तक चला जाता था। उनके घर से पीएसी को खाना दिया जाता था। जबकि इसकी जानकारी एसओ को भी नहीं था। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लाईन हाजिर कर दिया। हलांकि अभी किसी को तैनात नहीं किया गया है।