मुख्य आरक्षी का बेटा 92% अंक पाकर विद्यालय किया टॉप

Chandauli news: “खुद को कर बुलंद इतना कि खुदा भी पूछे तेरी रजा क्या…” यह लाईन आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट का जो परिणाम आया है उसमें समर प्रताप सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि हौशले से ही उड़ान होती है। 92% अंक पाकर अपने माता पिता व स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।

बुधबार को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें चंदौली साइबर क्राइम थाने में तैनात आरक्षी संतोष कुमार सिंह का पुत्र समर प्रताप सिंह ने 92% अंक पाया। जिसकी जानकारी होने के बाद घर में जो खुशी थी वह तो थी ही। यहां पुत्र के मेहनत का परिणाम देख पिता भी गदगद थे। मूल रुप से बलिया के रहने वाले संतोष अपने कर्तब्य के प्रति जितना बफादार है। उतने ही उनकी पत्नी अमृता सिंह गृहस्थी के साथ साथ अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदार है। समर ने 24newstime से औपचारिकता बात चित में बताया कि मां उसे हमेशा पिता के मेहनत के विषय में एक बार पूरे दिन में याद दिलाती रहती है। समर ने बतया कि आगे उसे नीट कम्प्लीट करना है।
अपने इस सफलता को दूसरों बच्चों के लिए साझा करते हुए कहा कि मोबाईल का उपयोग अक्सर दुरुप्रयोग के रुप में हो रहा है। हर कोई रील व स्टेटस को लाइक व शेयर देख कर अपनी उपलब्धि समझ रहा है। जबकि अपने विषयगत रुप में इसका उपयोग करे तो इससे बड़ा साधन तो है ही नहीं। हर चीज गूगल पर उपलब्ध है।
रिजल्ट के बाद समर कि मां अमृता ने तिलक लगाकर बेटे कि आरती उतारी. वही पिता अपने साइबर थाने के सभी कर्मचारियों को बेटे कि सफलता पर सबके बीच मिष्ठान बंटवाया।