धरौली से 2 पेटी खरीदा शराब तो पीछे पड़ गयी पुलिस, बिहार तक दौड़ाई, बिहार पहुंचते पुलिस कि हो गयी पिटाई
ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जानकारी के बाद पहुंचे इंस्पेक्टर ने चाँद पुलिस के सहयोग से चौकी प्रभारी कों छुड़ाया
Chandauli news : बिहार से शराब ख़रीदने जिले में आये दो ब्यक्तियों का पुलिस पीछा करते हुए बिहार पहुंच गयी। जहाँ ग्रामीणों ने पुलिस कों बंधक बना लिया। इसके साथ ही पुलिस से मारपीट भी किये। सूचना के बाद इंस्पेक्टर सैदराजा साथी कों छुड़ाने गए। जहां स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर ग्रामीणों से बंधक मुक्त कराकर वापस ले आये जहां ग्रामीणों के पिटाई से घायल दरोगा का इलाज कराया गया। घटना कि जानकारी होने के बाद पुलिस एसे ज्वाइंट ऑपरेशन का नाम दे रही थी लेकिन चाँद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन से किनारा करते हुए कह कि सैयदराजा पुलिस ने सूचना दिया कि उनका चौकी इंचार्ज शराब तश्कर का पीछा कर रहे थे जिन्हे ग्रामीणों ने रोक लिया है। घटना स्थल पर ज़ब पहुंचकर जांच किया गया लेकिन गाड़ी से शराब बरामद नहीं हुआ।

बुधवार को जिले के एक दुकान से बिहार के दो ब्यक्तियों ने दो पेटी शराब कि ख़रीदा। जिसे लेकर बिहार जा रहे थे। इसकी जानकारी किसी ने धरौली चौकी प्रभारी को दे दिया। अब शराब तश्करी को लेकर चौकी के सामने चेकिंग शुरू कर दिए। इसके बाद चौकी के सामने से एक गाड़ी गुजरी पुलिस ने रोका लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद पुलिस पीछा करना शुरु कर दिया। अति उत्साहित पुलिस पीछा करते हुए बिहार तक पहुंच गयी इसके बाद ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को बंधक बना लिए। सूत्रों का कहना है कि दरोगा कि पिटाई भी ग्रामीणों ने किया। उन सभी का आरोप था कि दरोगा ने गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारा जिससे काँच टूट गया था। इस करण से दरोगा कों लोगों ने रोक रखा था।
