डीएम एसपी पैदल गश्त कर सुरक्षा का दिया भरोसा
होली के दिन बंद रहेगी शराब व भांग की दुकान – डीएम

Chandauli news : जनपद के कुल 884 ग्राम सभा, कस्बा मिलाकर 1670 स्थानों पर होलिका दहन का कार्य आज होगा। जिसमें से 25 होलिका प्रशासन के रिकार्ड में अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है। जबकि 64 संवेदनशील की श्रेणी में है,जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सुरक्षा ब्यवस्था कों लेकर भले ही पीस कमेटी की बैठक हो गयी है लेकिन इसके बाद भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पैदल गस्त कर सुरक्षा बा भरोसा देते हुए शांति पूर्ण होली खेलने के लिए लोंगो को जागरूक किया।

बुधवार की रात्रि में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे फोर्स के साथ पैदल चक्रमण कर लोंगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। इसके साथ ही शांति पूर्ण होली खेलने के लिए कहा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने होली के दिन शराब, बीयर व भाँग की दुकान को शुक्रवार के दिन पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा की सभी हल्का प्रभारी व बीट के सिपाहियों को उनके क्षेत्र में रह कर होलिका दहन के कार्य को सम्पादित कराते हुए ग्रुप में इसकी जानकारी देतें हुए फोटो भेजें। संवेदन शील व अतिसंवेदन शील स्थानों पर थाना प्रभारी स्वयं निगाह रखें। वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के साथ साथ प्रतिद्वन्दी के साथ सामंजस्य बनाये रखें। पहले से किसी गांव में विवाद है तो दोनों पक्ष पर पाबंदी की कार्यवाही कराएं।
