होलिका फूँकने की जानकारी बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी का खंगाल रही फुटेज
Chandauli News: होली व जुम्मा की नमाज कों लेकर शांति समिति की बैठक कर दिशा निर्देश पुलिस दे रही है है। उधर अराजकता फैलाने वाले होलिका में आग लगा दिए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मामला सैदराजा थाना क्षेत्र के दूधारी का है। जहां मंगलवार की रात्रि होलिका में आग लगा दिया गया।

मंगलवार कों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, सीओ राजेश राय थाना क्षेत्र पहुंचकर लोंगो से त्यौहार कों शांति पूर्ण ढंग से मानाने के लिए कहा। अभी चंद घंटे पूर्व अधिकारियों ने माहौल न ख़राब करने का दिशा निर्देश दिया तब तक उसके कुछ घंटे बाद ही अराजकता की खबर मिल गयी। जिसपर मौके पर सैयदराजा पुलिस पहुंच गयी। उधर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। लेकिन व्यवस्था कों संभालते हुए पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया।