दंगाइयों से निपटने के लिए कराया अभ्यास, आसु गैस के गोले व मिर्ची बुलेट का दिया गया प्रशिक्षण
आगामी त्यौहार पर हर किसी कों सजग सतर्क व मुस्तैद रहने का दिया गया टिप्स
Chandauli news : आगामी त्यौहार पर अराजकता फैलाने वाले दंगायियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों कों दंगा नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया व अभ्यास कराया गया। पत्थर बाजों से बचते हुए इन सभी पर नियंत्रण के लिए आंसू गैस, मिर्ची बम आदि का उपयोग करने के लिए जानकारी दी गयी। रविवार कों तड़के सुबह सभी थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, सीओ व लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों कों पालिटेकनिक ग्राउंड चन्दौली में बाडी प्रोकटेक्टर, हेलमेट, डंडा के साथ आने का निर्देश हुआ था। तय कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारी पालिटेक्निक ग्राउंड पहुंच गए।

“दंगा नियंत्रण स्कीम” के प्रशिक्षक द्वारा पहले सभी उपकरण को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस के कुछ घोषित पत्थरबाज पहले से पत्थर व ईंट के टुकड़े आदि लेकर तैयार थे। इन सभी कों पहले पुलिस समझाने का कोशिश करते हुए धीरे धीरे बड़ी प्रोटेक्टर, हेलमेट लगाकर उन सभी के तरफ बढ़ती रही। स्थिति हुआ की इसके बाद भी यह सभी पुलिस के नियंत्रण में नहीं आये. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के देखरेख में आंसू गैस छोड़ा गया। जिसके बाद पूरा धुंआ धुंआ हो गया। इसके बाद एन सभी पर नियंत्रण पाया गया।

इस दौरान बलवा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव(आईपीएस )अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, सकलडीहा, चकिया व डी डी यू नगर, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास व सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
