डी आर एम कार्यालय पर सीबी आई का छापा, 30 से अधिक हिरासत में
सी बी आई के छापेमारी से अधिकारीयों मे हड़कंप
प्रमोशन के लिए परीक्षा पास कराने का मामला

Chandauli news: रेलवे विभाग के प्रमोशन में भ्रस्टाचार होने की शिकायत पर सी बी आई में डी आर एम कार्यालय में रेड कर 30 से अधिक लोंगो को हिरासत में ले लिया। सभी को कोतवाली मुगलसराय में ले जाकर पूछ ताछ शुरू किया है। सी बी आई के छापेमारी से अधिकारियों में हड़कंप मचा है। रेलवे लोको पायलट प्रोमोशन परीक्षा में धांधली की शिकायत पर रेलवे के सीनियर डीई (सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर) सुशांत परासर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीबीआई की लखनऊ टीम ने पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लोको पायलट प्रोमोशन परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाले की जानकारी मिली थी। इसमें कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने और पैसे के बदले परीक्षार्थियों को अच्छे अंक दिलवाने की साजिश रची गई थी। इस मामले में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि और पेपर जब्त किए हैं। टीम अब तक विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो रेलवे में शराब तस्करी के मामले में दो कांस्टेबल की मौत के मामले में क्राइम ब्रांच को अहम सुराग हाथ लगा था। लेकिन राज्य स्तरीय मामला होने के कारण सभी को क्लीन चीट मिल गया था। लेकिन इस बार सी बी आई के रड़ार पर आये अधिकारियों में अलग बेचैनी है। सीबीआई की टीम कार्फ्रेस हाल में बैठकर अधिकारियों से पूछताछ कर रही है, और यह कार्रवाई लगातार जारी है। सूत्रों की माने तो पिडब्लू आई साउथ में ग्रुप डी का कर्मचारी पैसे कहे से जेई गया कुछ दिन बाद ही बना फिर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE ) बन गया