छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुलपति से मिलकर कार्यवाही का किया मांग
एक सप्ताह बाद सड़क पर उतरेगा समाजवादी छात्र सभा: इमरान
Chandauli news: सकलडीहा पीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कालेज के चीफ प्रॉक्टर द्वारा छेड़खानी करने का प्रयास किया गया। इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पायी। कालेज प्रशासन पुलिस केस होने का बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रहा है। लेकिन अब मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। छात्रों के संगठन के बाद अब राजनैतिक पार्टियां इस मामले में आगे आकर सरकार के जीरो टारलेन्स अपराध पर प्रश्न चिह्न उठाना शुरू कर दी है।

सोमवार को इस मामले का समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इमरान को लगाया। सपा सुप्रीमो के दिशा निर्देश के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधि मंडल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी पहुंचकर कुलपति से मिलकर सकलडीहा डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर उदय शंकर झा पर कार्यवाही करने का मांग किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आरोपी के तरफ से लागातार पीड़िता व उसके परिजनों को डराया और धमकाया जा रहा है ।समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नही होती है तो समाजवादी छात्रसभा सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधि मंडल मे हर्ष श्रीवास्तव,अजय फौजी, पीयूष यादव, विवेक यादव ,हिमांशु यादव, ऋषी पाल आदि मौजूद रहे ।
