
मुगलसराय के महाबलपुर की घटना, हत्यारोपित गिरफ्तार
Chandauli news: होश खोते है और फिर बेहिसाब पीते है, पीने के साथ ही बाप की हत्या कर देते है”। कुछ ऐसी ही घटना मुगलसराय के महाबलपुर में घटित हुई। जब पिता पुत्र पहले तो एक साथ बैठकर “जाम’ लड़ाये फिर किसी बात को लेकर दोनों ने शराब के नशे में एक दूसरे से लड़ाई कर लिए जिसमें पुत्र ने पिता की हथौड़ी से मारकर पिता की हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

महाबल गांव निवासी बाढू (80) ने अपने पुत्र राजेश के साथ बैठकर शराब पिये। कुछ दिन पूर्व पूर्व ही अभी अपने छोटे पुत्र के हत्या में जेल की सजा काट कर आया था। दोनों पिता पुत्र ने मकान के कमरे में बैठ कर जमकर शराब पी। उसके बाद कमरे में राजेश को छोड़कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। राजेश अंदर से दरवाजा खोलवाने के लिए काफी देर तक पीटता रहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। कुछ देर बाद पिता गया और दरवाजा खोला। इसके बाद राजेश ने अपने पिता की हथौड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।