
निर्धारित समय से एक घण्टा देरी से पहुंची हावड़ा हरिद्वार दून एक्सप्रेस
सत्ता पक्ष के विधायक रहे नदारत
Chandauli news: लगभग दो वर्ष बाद फिर से 13009 अप हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस का ठहराव विधिवत मझवार स्टेशन पर हुआ। 02 मिनट के ठहराव के बाद पक्ष व विपक्ष के सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। जिला मुख्यालय पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता था। जिससे बिहार व दिल्ली जाने वाले ब्यापारी व आम जनमानस को काफी सहूलियत होती थी। लेकिन कोविड काल के समय इन सभी ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया था।

ट्रेन ठहराव का मांग तत्कालीन विधायक साधना सिंह( वर्तमान राज्य सभा सांसद) ने शुरू किया। उनके इस मांग को राज्य सभा सांसद चुने जाने के बाद दर्शना सिंह के भी रेल मंत्री से मिलकर इस समस्या से अवगत करायी थी। वहीं चन्दौली से दो दो बार के सांसद कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्र नाथ पांडेय को शिकस्त देकर लोकसभा भवन पहुंचे वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी पत्राचार किया था।
लगातार चन्दौली के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवाज उठाये जाने का असर रहा कि देहरादून एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की स्वीकृति मिल गयी। मौनी अमावस्या के पूर्व संध्या से ट्रेन के चन्दौली ठहराव का सर्कुलर जारी हो गया। जिसका शुभारम्भ करने के लिए रेलवे ने पक्ष व विपक्ष दोनों नेताओं को इस साथ एक मंच पर शामिल कर दिया। राजनैतिक मतभेद के बाद भी इन जनप्रतिनिधियों ने अपने जिले के मुद्दे पर एक साथ प्लेटफार्म पर आ गए। लगभग आधा घण्टा की देरी से पहुंची 13009 अप ट्रेन प्लेटफार्म 02 पर आकर रुकी। अपने दो मिनट के ठहराव के बाद आगे सिग्नल मिलने पर ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न बचाकर अनुमति मांगी। इसके बाद सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, राज्य सभा सदस्य द्वय साधना सिंह व दर्शना सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
ट्रेन ठहराव पर कोई श्रेय ले इसके पहले ही मजे मजाये राजनैतिक ब्यक्ति की तरह सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का मेहनत सफल रहा।