Chandauli news: गौ तश्करों पर लगाम के लिए बार्डर पर सीसीटीवी लगाया गया है। जिसके द्वारा तश्करों का पहचान शुरू हो गया है। ऐसे में शाहबगंज थाना अमाव गांव निवासी एक ब्यक्ति की पहचान अंतराज्यीय गौ तश्कर के रूप में हुआ है।
इसके बाद थानाध्यक्ष व उनकी टीम को गौ तश्करी को वांछित अभियुक्त पिन्टू यादव उर्फ पिंकू यादव पुत्र सुदर्शन यादव बेन बनरसिया माइनर के समीप रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान मिल गया। जिसकी पहचान हल्का इंचार्ज ने किया। पिंटू इलिया थाना के मु0अ0सं0 120/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि व 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम के तहत वांछित था।