नगर के पानी निकासी की समस्या को जानने गली गली घूमे डीएम
फोटो: नगर में पटे नाले को देखते डीएम व विधायक
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल फुन्दे ने शनिवार को पुरानी बाजार में गली गली घूम कर पानी निकासी की समस्या को देखा। जिले के इतिहास में पहली बार नगर की समस्याओं को लेकर गम्भीर जिला प्रशासन मातहतों की बजाय स्वयं जाकर समस्या से रूबरू हुए।
बबुरी रोड़ से नाला जीटी रोड तक पूरा पटा हुआ है। इसे देखकर जिलाधिकारी भौचक हो गए। उनके साथ सदर विधायक रमेश जायसवाल, सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह
मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.