परिषदीय विद्यालय में बनेंगा प्रयोगशाला
लखनऊ।नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला बनाया जाएगा। जिसके लिए पांच वर्ष में 20 लाख रुपया मिलेगा। पहली किश्त 12 लाख रुपया दिया जाएगा। इस लैब का नाम अटल टिंकरिंग लैब होगा। लैब में विद्यार्थियों को नई खोज करने का मौका मिलेगा।
विज्ञान के प्रति रुचि रखने और नवाचार करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अटल टिकरिंग लैब के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट में लैब का निर्माण कराया जाएगा।जिसमे विज्ञान के सभी उपकरण रखे जाएंगे। माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों को इंटरमीडिएट की तर्ज पर प्रयोगशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा।