
बाढ़ आपदा से निपटने के एसडीएम तहसील स्तर पर करें पुख्ता इंतज़ाम
Chandauli flood news: बाढ़ आपदा के सम्भावित गांवों में flood से निपटने के लिए officer’s तैयारी अभी से शुरू कर दें। बाढ़ चौकी स्थापनाके लिए नियत स्थान का चयन करें। इसके साथ ही आकाशीय बिजली के लिए damini aap व सचेत एप मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें। इस ऐप के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए तहसील, थाना व स्कूलों में पोस्टर बैनर लगवाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह ऐप आकाशीय बिजली के विषय में जानकारी व इससे बचने का उपाय बताएगा। जिससे जान माल की हानि से बचा जा सकता है। उन्होंने नदियों की तलहटी की जमा बालू को हटाये जाने की ब्यवस्था करने के लिए कहा। जिससे पानी का फैलाव होने से कुछ बचा जा एकता है। इसके साथ ही राहत कैंपों की स्थापना एवं संचालन के लिए समस्त उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर बैठक कर तैयारी की योजना के लिए कहा। आगामी बाढ़ से प्रभावित गांव में नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था करने के लिए कहा। बाढ़ प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारियों कर्मचारियों एवं वालंटियर आदि को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान एडीएम अभय कुमार पांडेय, ज्वाइन मजिस्ट्रेट सदर हर्षिका सिंह, सीवीओ, एसडीएम व अन्य अधिकारीउपस्थित रहे।