
2300₹ कुंतल बिकेगा धान

Delhi news: मोदी सरकार अपने 3.0 कार्यकाल का किसानों के साथ किया। पहले दिन ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद किसान सम्मान निधि का 17 वीं किश्त जारी किया। जिसे 18 जून के दिन वाराणसी से सभी किसानों के खाते में भेजने का कार्य किया गया। उसके साथ ही दूसरे दिन ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सत्र 2024-25 के लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 117 रुपये बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
धान के फसल की नर्सरी किसान तैयार कर रहे है। इसके साथ ही किसानों के खेती को आसान करने के लिए किसान सम्मान निधि की 17 वीं किश्त जारी किया। इसके साथ ही खरीफ के 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा कर किसानों के उपर से महंगाई का बोझ कम करने का प्रयास सरकार की है।