
सशस्त्र बल के साथ पैदल गस्त का बनाया जा रहा माहौल
Chandauli news: लोक सभा चुनाव का विगुल बजने में कुछ दिन शेष है। इसके पूर्व तैयारी पूर्ण की जा रही है। सुरक्षा ब्यवस्था के तहत रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ सीओ सदर राजेश राय ने सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन का कार्य कराया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने कस्बा, मझवार, नवही, बिसौरी में पैदल मार्च किया।

सीओ राजेश राय ने कहा कि चुनाव को देखते हुए बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF आ चुकी हैं। जो जनपद के विभिन्न थाना व चौकी की मदद से क्षेत्र का भ्रमण कर रास्ता आदि से अवगत होंगे। इस दौरान सदर इंस्पेक्टर गगन राज सिंह, राघवेंद्र प्रताप, अमित कुमार , सूरज सिंह सहित अन्य चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।