रोहिताश हत्याकांड के बाद से अपराधियों के गतिविधि की बढ़ी निगरानी

Chandauli news : धान के कटोरे के नाम से विख्यात जिले में इस बार धान का पैदावार कम हुआ हैं। इसके पीछे बिन मौसम बरसात से फ़सल प्रभावित हुआ है। लेकिन धान के पैदावार में पहचान बनाने वाले जिले के अपराध का फ़सल भी लहलहा रहा है। पिछले दो माह के आकड़ो पर गौर किया जाय तो 25 दिन में पांच हत्या हुयी हैं। जबकि एक वर्ष भी हत्या की संख्या दहाई का अंक पार कर गया हैं।

पुलिस के अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने वाले दावे फिलहाल सफ़ेद हाथी साबित हो रहा हैं। पिछले दिनों मुगलसराय में हुयी ब्यापारी की हत्या जिले के सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस के रात्रि गस्त के दावे को झूठा साबित कर रहा हैं। 24 घंटे में दवा व्यापारी के हत्या का खुलासा करने का दावा करने वाली पुलिस एक पखवारा बीतने के बाद भी हत्यारों तक नहीं पहुंच पायी।
अब अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस कई एंगल से कार्य कर रही है। रविवार को जनपद के 179हिस्ट्रीशीटरों के सत्यपान का अभियान चलाया गया। इन सभी को थाने पर बुलाकर उनके गतिविधियों की पुलिस जानकारी ली। जिसमे थाना चन्दौली के 08 एच एस,सैयदराजा के 12, कंदवा के 06, मुगलसराय के 13, अलीनगर के 31, बबुरी के 16, चकिया-07, शहाबगंज-17, इलिया-05, सकलडीहा-07, धीना-13, बलुआ-11, धानापुर-08, नौगढ़-18 व चकरघट्टा के 10 हिस्ट्री शीटरों से थाना प्रभारियों ने पूछताछ किया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया की अभियान के तहत गौ तशकर, पेशेवर अपराधी, पेशेवर जमानत दारों पर पुलिस निगाह रखी हुयी है। इन लोंगो के गतिविधियों पर पुलिस का पहरा है।