एसडीएम की मेहनत लायी रंग, अंतिम तिथि से एक सप्ताह पूर्व पूर्ण हुआ एसआईआर

Chandauli news : भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया में प्रदेश के 403 विधानसभा में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य में सैयदाराजा विधानसभा पहला स्थान प्राप्त किया। एसडीएम दिव्या ओझा ने इस कार्य में लगे एक एक बीएलओ के सम्पर्क कर पुनरीक्षण कार्य में आ रहै समस्या का समाधान करते हुए 3.40 लाख मतदाताओं का एसआईआर पूर्ण कराने का दावा किया। जिसके बाद यह विधानसभा भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइड पर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हो गया।
भारत निर्वाचन आयोग ने फर्जी मतदाताओं को रोकने के लिए व नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य करा रही हैं। इसके लिए पुरे प्रदेश में यह कार्य हो रहा हैं। मतदाताओं को अब आधार से जोडकर पुरे देश में एक स्थान पर वोटर बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही हैं। इस कार्य में राजस्व के सभी कर्मचारियों के अलावा बीएलओ की ड्यूटी लगायी गयी हैं। उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए 04 दिसंबर 2025 को अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे लगे कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के कारण काफ़ी मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भी जनपद के चार विधानसभा व प्रदेश के 403 विधानसभा में सैदराजा प्रथम स्थान पर रहा।
एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया की एस कार्य में लगे एक एक कर्मचारियों की मॉनिटरिंग की गयी। हर कर्मचारियों ने इस कार्य को चुनौती मानते हुए मतदाताओं के रिकार्ड को ऑनलाइन भरा। उन्होंने बता की निर्वाचन आयोग के पूर्व निर्धारित तिथि 04 दिसम्बर के सुबह 10 बजे शत प्रतिशत मतदाता फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया। हलांकि निर्वाचन आयोग ने अब तिथि को आगे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया हैं। इन दिनों में एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। हर बूथ पर कैम्प लगाया जायेगा। जहाँ मतदाता जाकर अपने ऑनलाइन वोटर बनने के कार्य का सत्यापन मोबाईल से क्यूआर कोड स्कैन कर देख सकते हैं।