दस मिनट में पुलिस नहीं पहुंची तो लगा लुंगी फांसी, सूचना पर पुलिस हलकान
डीजी मुख्यालय से फोन आते ही जिला मुख्यालय पर मचा हड़कंप
सदर व अलीनगर कि फोर्स ढूंढती रही कालर कि घर

Chandauli news : महिला मिशन शक्ति का गुरुवार को एक अलग रुप जिले में देखा गया। महिला के ससुर ने घर में सूट पहनने से मना किया तो बहू को यह बात नागवार लगी। मिशन शक्ति के तहत उसने पुलिस को फोन लगा दिया। सीधे फोन पुलिस मुख्यालय पहुंचा जहाँ से जिला पुलिस को सूचित किया गया। मुख्यालय से फोन आते ही पुलिस हलकान हो गयी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले का सुलह करा दिया।

गुरुवार कि सुबह जिला पुलिस उस समय हलकान हो उठी ज़ब डीजी मुख्यालय से फोन आया कि एक महिला पुलिस के लिए 10 मिनट का समय दी है । 10 मिनट में फोर्स नहीं पहुंची तो वह अपनी जान दे देगी। जिसकी जानकारी होने के बाद एक ही नाम का गांव सदर व अलीनगर में होने के कारण दोनों थाना हलकान हो गयी। हलांकि मामला अलीनगर का मिला। ज़ब अलीनगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो विवाद भले ही छोटी थी लेकिन उस मामले को इस कदर तूल दिया गया था कि बहू के मायके से भी लोग पहुंच गये थे। पुलिस ने ज़ब पूछताछ किया तो मामला सामने आया कि बहु को ससुर ने घर में सूट पहनने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर बहु व ससुर आमने सामने हो गये थे। पति पत्नि व पिता के मझधार में फंसा पड़ा था। खैर मामले को इंस्पेक्टर ने बहुत ही सादगी के साथ हल कराकर एक दूसरे का मनमुटाव दूर कराया।