सिंधी ताली के पास पुलिस ने रोका ट्रक तो निकला शराब का खेप

Chandauli news: शराब तश्करी रोकने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का विशेष जोर है। जिसके तहत संदिग्ध स्थानों पर कैमरे लगाए गये हैं। यहीं नहीं रेलवे की पुलिस जो कभी सिविल पुलिस के साथ मिलकर काम नहीं करती थी। लेकिन एसपी के पहल पर आरपीएफ अलीनगर पुलिस के साथ कंधा मिलकर आज कल चल रही हैं. जिसका परिणाम है की आये दिन शराब पकड़ी जा रही हैं। पिठ्ठू बैग वाले आये दिन पकड़ में आ रहे हैं। जबकि रविवार को जो सफलता पुलिस को मिली इसके कारण जोन में पहला स्थान पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार शनिवार की शाम जिले की एसओजी टीम को सूचना मिली की हरियाणा व पंजाब राज्य की शराब बिहार में करोड़ों की डील पर जा रही हैं। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुयी। अलीनगर थाने की फोर्स भी सहयोग में लग गयी। टीम के लोंगो ने एक ट्रक को सिंधीताली के पास रूकवाया जिसमें लकड़ी का बुरादा भरा था। बुरादे के पीछे शराब की पेति छुपाई गयी थी। जो जांच के बाद पता चला की शराब की मात्रा 6685.2 लीटर है। मय ट्रक को शराब के साथ जब्त कर लिया गया। 02 अभियुक्तों को भी किया गया गिरफ्ता किया गया। जिसमे गुरदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी डांव टुंडली थाना पंजोखरा साहिब जिला अम्बाला हरियाणा व 2. गुरपाल सिंह पुत्र महिन्दर सिंह निवासी रानी माजरा थाना साहिबजादा अजीत नगर पंजाब का हैं।
पकड़े गये ट्रक वाहन संख्या PB 11 BY 7925 में से पुलिस को रायल चैलेन्ज 750ML की 37 पेटी, 375ML की 146 पेटी, मैकडावेल 750 ML का 123 पेटी, 375ML का 264 पेटी, 180ML का 180 पेटी बरामद हुआ।
पुलिस की यह टीम रही मौजूद: अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर,उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी लौंदा,उ0नि0 अनिल यादव चौकी प्रभारी आलूमील, हे0का0 सुनील कुमार यादव,का0 राहुल खरवार,का0 आकाश सिंह थाना अलीनगर स्वाट टीम से उ0नि0 आशीष मिश्रा SOG/सर्विलांस, हे0का0 अरविंद भारद्वाज, हे0का0 आनंद सिंह, हे0का0 राणा प्रताप सिंह,हे0का0 रामानंद यादव, हे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंह, हे0का0 आशुतोष सिंह,हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव, हे0का0 मंटू सिंह, का0 अजीत कुमार सिंह,का0 गणेश तिवारी, का0 मनीष कुमार, का0 संदीप कुमार मौजूद रहे।