पुलिस के पक्ष में एक ब्यक्ति का आधे अंदाज में जारी हो रहा वीडियो हो रहा वायरल
Chandauli news : शनिवार के दिन थाने पर होने वाली पार्टी मे बनने वाली पनीर कि सब्जी पर पंचायत हो गयी। मामला एस कदर बिगड़ा कि यह धरना प्रदर्शन का रूप ले लिया। छोटे से कस्बा में देखते देखते विरोध करने वालों कि संख्या सैकड़ो में पहुंच गयी। बात सीओ तक आधी अधूरी पहुंचते हुए पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गयी। घंटो पंचायत व मान मनौवल के बाद धरना प्रदर्शन तो शांत हुआ लेकिन तब तक पुलिस अधीक्षक ने सीओ से रिपोर्ट तलब कर लिया।
सूत्रों कि माने तो इलिया थाने पर शनिवार के दिन सूक्ष्म पूजा पाठ के बाद सूक्ष्म भंडारा का आयोजन हुआ था। इसमें पनीर सफल मटर कि सब्जी, एक सूखी व मिक्स सब्जी बननी थी। जिसकी तैयारी शुरू थी। इसके लिए एक दुकान से सामान आया। जिसका कुछ पैसा उधार हो गया. दुबारा फिर कुछ सामान लेने गए सिपाही से दुकानदार ने तकदा कर दिया। यह बात इस कदर नगवार गुजरा कि सिपाही के साथ चौकी इंचार्ज भी दुकान पर पहुंच गए। इसके बाद पैसे के जगह उसे थप्पड़ रसीद दिया। यहां तक कि थाने पर भी उठा ले गए। मामले कि जानकारी होने पर ब्यापार मंडल ने मामले को हाथो हाथ ले लिया।
अब मामले कि जांच शुरू हो गयी। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस पेशबंदी शुरू कर दी। अब मामले को नया मोड़ देने के लिए एक ब्यक्ति को आगे किया गया। जिसमें पुलिस के मारपीट को पनीर नहीं बल्कि सफाई को लेकर कार्यवाही करना बताया गया। उक्त ब्यक्ति के वक्तव्य पर एक शायरी… “यू ही हर कोई स्त्री वेवफा नहीं होती, कुछ न कुछ मजबूरी रही होंगी ” सूत्रों का कहना है कि थाने से ठीक ठाक सांट गांठ होने के कारण पूर्व प्रधान के बैध अवैध कार्य पर पुलिस पर्दा डालती रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है कि सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. जो भी दोषी होगा कार्यवाही कि जाएगी