ट्रेन से शराब ट्रांसपोर्ट करने से पहले सैदराजा व आरपीएफ ने पकड़ा

Chandauli news : आरपीएफ व जीआरपी के बीच पिछले दिनों शराब तस्करी को लेकर हुए मारपीट के बाद अब आरपीएफ अपना कार्य जिला पुलिस के साथ कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन के एंट्री प्वाईंट से लेकर शराब के दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवा दिए है. ऐसे में अब तश्कर अपने पैतरा बदल दिए है।
डीडीयू नगर की बजाय अब ब्यासनगर, जीवनाथपुर सैयदराजा, पटना रूट पर कुछमन, सकलडीहा, तुलसीआश्रम धीना स्टेशन पर शराब चढ़ाया जा रहा। इसी क्रम में सैदराजा से शराब चढ़ाये जाने के लिए 121 पेटी शराब रेलवे ट्रैक पर रखा गया था। जिसकी सूचना आरपीएफ ने सैयदाराज को दिया। रेलवे ट्रैक का नाम सुनने के बाद पुलिस आरपीएफ जीआरपी के शीत युद्ध का लाभ समझ तत्काल मौके पर पहुंच गयी।

जहाँ से पुलिस को 121 पेटी शराब मिला। यह सब ट्रेन चैन पुलिंगसे रोकने के फिराक में थे। सूत्रों की माने तो शराब पकड़े जाने के बाद तीन से चार लोंगो को भी पकड़ा गया था। लेकिन गुणा गणित व जुगाड़ में सभी को भगा दिया गया। एक ब्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 121 पेटी शराब बरामद करने का दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत कुमार यादव पुत्र बृहस्पति यादव निवासी ग्राम जवडा महसू थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार