सचिव पर गिरी गाज, एआर को आपरेटिव को फटकार

Chandauli news : खरीफ का सीजन शुरू हुआ नहीं कि किसानों के लिए सरकारी तंत्र मुसीबत बनना शुरू हो गया। बीज खाद समय से उपलब्ध कराने कि बजाय गोदामों में उसे सड़ा रहे है। जिसे औने बेचकर मुनाफा खोरी करंव क्व फिराक में है। यहीं नहीं उर्वरक को निजी दुकानदारों को मुनाफा खोरी में बेच उसकी खरीद किसानों के नाम से कर दे रहे है। इस कारनामे को कोई कोई और नहीं बल्कि जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने खुद पकड़ी। इसके बाद तो वर्षो से जमे पड़े सचिव को तत्काल हटावाया। वहीं ए आर को आपरेटिव को भी जमकर लताड़ा।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग सोमवार को उर्वरक बिक्री केंद्र बी पैक्स जगदीशसराय का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र पर पहुंच कर किसानों को बिक्री कि गयी उर्वरक के विषय में जानकारी लेते हुए बिक्री रजिस्टर को चेक कर दिए। जहाँ खाद कि बिक्री को किसानों के नाम से रजिस्टर पर दर्ज मिला।
जिसमें चोरी में पारदर्शिता दिखाने के लिए मोबाईल नंबर तक दर्ज था। जो मुसीबत का कारण बन गयीं। जिलाधिकारी ने मोबाईल नंबर पर फोन मिलाकर जानकारी लिए तो पाया कि किसान को खाद मिला ही नहीं। इसके बाद तो सचिव कि घिघ्घी बंध गयीं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता को मौके पर तलब कर लिए. उन्हें भी आड़े हाथ लेते हुए इस कार्य में सहभागिता होने कि बात कहती हुए सचिव सुनिल तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया।