
मृतक श्रद्धलुओं के परिजन को देंगे 25- 25 लाख का मुआवजा
रिटायर्ड जज व पूर्व डीजीपी करेंगे जांच
Prayagaraja news: महाकुम्भ हादसे के बाद मृतकों की संख्या का आकलन होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। घटना के विषय मे मीडिया को जानकारी देते हुए उनके आंख से आशु छलक गए। रुंधे गले से मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना का न्यायिक जांच कराने का घोषणा करते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिए। इसके साथ ही मृतकों के परिजन को 25- 25 लाख का मुआवजा देने का घोषणा किए है।

महाकुम्भ हादसे को लेकर बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “भारी भीड़ और बैरिकेड्स टूटने के कारण यह दुखद हादसा हुआ।” घटना की न्यायिक जांच करायी जाएगी। इसके साथ ही गुरुवार को मुख्य सचिव व डीजीपी घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे।

न्यायिक जांच में पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार होंगे अध्यक्ष होंगे। जबकि पूर्व डीजी वी.के. गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डी.के. सिंह को आयोग में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा, “प्रशासन ने कई दौर की समीक्षा बैठकें की थीं, फिर भी यह हादसा कैसे हुआ इसकी गहन जांच होगी। सरकार मृतकों के परिवारों को ₹25-25 लाख की सहायता राशि देगी। घटना से मर्माहत मुख्यमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा की इतनी तैयारियों के बावजूद यह हादसा बेहद दुखद है।।