गोली लगने से तीन की हालत चिंताजनक, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्ष

Chandauli news : सदर कोतवाली के फत्तेपुर में जमीनी विवाद में तीन को गोली लग गयी। तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। जहाँ दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गयी. इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर मौके और पहुंच गये। पुलिस आरोपी को पकड़ ली है।
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच बातचीत हो रही थी , उसी दौरान किसी बात को लेकर एक पक्ष के मुकेश ने रायफल निकाल कर फायर झोंक दिया। जिसमें 3 लोग दरोगा यादव, रमेश यादव व अंशु यादव गोली लग गयी। गोली लगने के बाद यह सब मौके पर गिर गये। आरोपी मौके फरार हो गया. सभी घायलों को परिवार व ग्रामीणों को मदद जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इसमें रमेश और दरोगा यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंच गयी अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंवकर घटना का जायजा लिए। कुछ ही देर बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भी ले ली।