10 दिन पहले बबुरी थाने से प्रमोट होकर बने थे था प्रभारी

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 10 दिन पहले बबुरी थाने में तैनात अवधेश राम को चकरघट्टा का प्रभारी बनाये थे। लेकिन भाग्य ने एस कदर करवट लिया कि कुर्सी पर संकट के बादल मेडराने लगे है। जो स्थिति है उसके हिसाब से जल्द ही कुर्सी जा सकती है। जिसके बाद अब यह अपना एक महीना का कार्यकाल पूरा न कर पाने वाले पहले एसओ होंगे।

पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शहाबगंज, नौगढ़, चकरघट्टा, धीना, व सदर कोतवाली के थाना प्रभारी को बदल दिए थे। जिसमें पुलिस लाईन में पिछले छ माह से टहल रहे इंस्पेक्टर संजय सिंह को सदर कोतवाली, पीआरओ रहे अर्जुन सिंह को शाहबगंज व बबुरी थाने के एसआई अवधेश राम को चकरघाट्टा का चार्ज दे दिए। वही शहाबगंज व सदर को साइबर व अपराध शाखा में भजे दिये थे। लेकिन एसओ बनने के 10 दिन बाद ही चकरघाट्टा एसओ के खिलाफ वाराणसी में तैनाती के दौरान चल रही जांच में दोषी पाए जाने कि रिपोर्ट जिले में आ गयी। ऐसे में अब उनके कुर्सी पर संकट के बादल मडराने लगे है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि वाराणसी से किसी मामले में दंड कि रिपोर्ट आयी है. जल्द ही दूसरा एसओ तैनात किया जायेगा।