आशिक मिजाज को टावर से उतारने में घंटो करनी पड़ी मशक्कत

Chandauli news : शोले फ़िल्म के ड्रामा वाली सीन को एक आशिक मिजाज ने अपने रियल लाइफ में गुरुवार को उतार लिया। यह अपने प्रेमिका से शादी करने की जिद पाले मोबाईल टावर पर चढ़ गया। जिसकी जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस और आपातकाल से निपटनने की योग्यता पाये अग्निशमन दल पहुंच कर रेएक्यू करना शुरू की।
पड़ाव के डोमरी निवासी रितेश श्रीवास्तव गुरुवार को मोबाईल टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी के बाद आस पास लोग जुट गये। उसने कहा की वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है। जबकि प्रेमिका की शादी दूसरे जगह तय हो गयी है। इससे नाराज होकर वह टावर पर चढ़ गया। उसकी मुलाक़ात चार साल पहले चंदौली में मोबाईल की दुकान पर काम करने के दौरान हुआ। तब से वह दोनों लिव इन में रहा रहा है। अब वह शादी दुसरे से करना चाह रही है। प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद तक अडा रहा। हलांकि पुलिस ने रेसक्यू कर उसे नीचे उतरकर थाने ले गयी। सूत्रों की माने तो थाने ले जाकर उसके आशिकी के भूत को शांत भी कर दी।