हिरोइन का वजन 1.120 किग्रा लागत लगभग 02 करोड़ रुपए

Chandauli news: मुगलसराय पुलिस के हाथ रखा हेरोइन तश्कर लगा। जिसके पास से 1.120 ग्राम हेरोइन पुलिस ने बरामद किया। जिसकी अनुमानित क़ीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ क्व आस पास है।
गुरुवार को पुलिस के गुडवर्क को सार्वजनिक करते हुए सीओ डीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया की प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह अपने टीम चौकी प्रभारी कुडाबाजार मनोज कुमार तिवारी व चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला के साथ रात्रि भ्रमण पर थे। उसी दौरान किसी ने सूचना दिया की एक संदिग्ध ब्यक्ति जीटीआर ब्रीज के पास है। पुलिस की टीम ज़ब मौके पहुंची तो मानसरोवर पोखरे के पास एक बाइज्जती हाथ मे झोला लिए खड़ा था। ज़ब झोले को खंगाला गया तो प्लास्टिक के 02 पैकेटो से कुल 1.120 किग्रा हिरोइन व 1000 रुपए नकद बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सीताराम भील (उम्र 24 वर्ष) पुत्र स्व0 देवीलाल भील निवासी गुजरोकि मोवरन थाना जावदा जनपद चित्तौडगढ़ राजस्थान के रुप में हुई।