12लाख रुपये से अधिक गांजे का अनुमानित क़ीमत
बरहनी बैरियर पर देर रात्रि पुलिस टीम को मिली सफलता

Chandauli news : स्वाट सर्विलांस की मदद से कंदवा पुलिस ने लगभग 12 लाख रूपये क़ीमत का गांजा के साथ दो तश्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार सर्विलांस की टीम अपराधियों के लोकेशन पर काम कर रही थी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की भारी मात्रा में गांजा सैदराजा कंदवा होते हुए बलिया जाने वाली है। जिसकी जानकारी होने के बाद एसओजी की टीम लग गयी
एसओजी सड़क को घेराबंदी करना चाह रही थी लेकिन कहीं उचित संसाधन नहीं दिखा। इसकी जानकारी एसओ कंदवा प्रियंका सिंह को सर्विलांस ने बतया। जिसके बाद रात्रि में ही एसओ अपने टीम के साथ बरहनी बैरियर पहुंच गयी। सर्विलांस की टीम भी पहुंच गयी। इसी दौरान सैयदराजा के तरफ से एक मैजिक गाड़ी मैजिक वाहन गाड़ी न0 CG10AG1677 आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च से रोकने का इशारा किया। सामने अचानक पुलिस को देख मैजिक चॉलक उतरने का काफ़ी प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने ड्राइवर व खालासी को पकड़ लिया। गाड़ी में टेल का ड्रम रखा हुआ था जिसमें पुलिस को 121 पेटी बंधा गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन 127 किलो हुआ।
पुलिस के पकड़ में आये दो ब्यक्ति जिसकी पहचान अर्जुन कुमार पुत्र श्रीनाथ विश्वकर्मा निवासी श्रीटोला थाना नवादा जिला भोजपुर बिहार व चन्दन कुमार पुत्र स्व० रंजू प्रसाद निवासी अबरपुल थाना नगर जनपद भोजपुर रुप में हुई।