
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को 29 दरोगा के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। इसमें बबुरी कस्बा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला को मुक्त कर थाने पर भेज दिए। अलीनगर थाने में तैनात दरोगा शिवानंद सिंह को शाहबगंज व राजेश राय को कंदवा भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस लाईन में सेवा दे रहे अन्य सभी थाने पर भेजा गया है।
