
सकलडीहा एसडीएम ने लिया संज्ञान, राजस्व की टीम ने किया चिह्नित, खनन अधिकारी करेंगे जुर्माना
Chandauli news: सकलडीहा तहसील के बर्थरा खुर्द गांव के सिवान ने अवैध रूप से रातभर जेसीबी से खुदाई हुई। जिसका एसडीएम ने संज्ञान लिया। राजस्व की टीम को भेजकर जेसीबी व खुदाई वाले स्थान का चिन्हांकन कराया। इसके बाद खनन अधिकारी को कार्यवाही के लिए अग्रसरित कर दिया। खनन विभाग 05 लाख रुपया का जुर्माना व जेसीबी सीजर की कार्यवाही में लग गयी है।

खेत से मिट्टी खनन कराने के लिए राजस्व व खनन अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है। इसमें राजस्व की टीम जिस स्थान से मिट्टी निकाली जानी है उक्त जमीन का सर्वे करती है। कहीं जमीन ग्राम सभा की या फिर आबादी के समीप तो नही। वहीं जमीन से कितने फिट मिट्टी की खुदाई करनी है इसकी फीस जमा करनी पड़ती है। लेकिन अवैध खनन में लिप्त लोग यह कार्यवाही कराने की बजाय अवैध रुप से मिट्टी खनन का काम शुरू कर दे रहे है।
सोमवार को बर्थरा खुर्द में सकलडीहा चन्दौली रोड़ के समीप जेसीबी से दिन में ही खुदाई शुरू हो गयी। जो देर रात तक हुई। एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा को इस बात की जानकारी होने के बाद उन्होंने राजस्व की टीम को भेजकर जेसीबी को चिह्नित कराया। उसके खनन अधिकारी को भेजकर जुर्माना व सीजर की कार्यवाही के लिए कहा।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा कहना है कि जेसीबी से खुदाई की शिकायत मिली थी। जिसपर टीम को भेजकर चिन्हित कराया गया है। जुर्माना के लिए खनन विभाग को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जुमार्ना के बाद जेसीबी सीज भी की जाएगी