पीड़ित परिवार को बंद कर चोरों ने खंगाल दिया घर

Chandauli news : अलीनगर के रेवसा गांव में रविवार कि रात्रि चोरों ने एक घर को पूरे इत्मीनान से एक एक आलमारी व दिवान को खंगाल कर घर में रखें आभूषण आदि को साफ कर दिया. घटना तब हुयी ज़ब घर में केवल एक महिला बाहर के कमरे में सोयी थी।

पीड़ित सुरेश गुप्ता ने थाना में तहरीर दिया है कि उसके बड़े भाई बाहर रहकर सर्विस करते है। घर में उसकी भाभी रहती है। जो बाहर के कमरे में सो रही थी। चोरों ने पीछे के रास्ते छत के सहारे घर में घुस कर लाखों का आभूषण ले गए।
