
वर्तमान व निर्वतमान इंस्पेक्टर तलब, रात्रि में चली बुलडोजर, बनाया गया रैम्प
Chandauli news: कचहरी के पास अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर हो रही वसूली को पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने काफी गम्भीरता से लिया है। इस मामले में एसपी ने वर्तमान व निर्वतमान इंस्पेक्टर को रात्रि में तलब किया। एसपी ने अवैध रूप से वसूली कर रहे लोंगो के खिलाफ कार्यवाही के लिए जहां दिशा निर्देश दिए वहीं मंगलवार से सड़क पर वाहन न खड़ा होने का दिशा निर्देश दिए है।

पिछले दिनों एनएचआई के जमीन पर अस्थायी पार्किंग की ब्यवस्था करने के नाम पर अतिक्रमण मुक्त कराया था। लेकिन इसके बाद भी बेतरतीब वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने का क्रम जारी है। इसके अलावा अब तो बकायदे पार्किंग के नाम पर वसूली शुरू हो गयी थी। इस खबर को news place. in ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस मामले की जानकारी के बाद एसपी ने वर्तमान इंस्पेकर गगन व निर्वतमान इंस्पेक्टर राजीव सिंह को तलब कर लिए।

पुलिस अधीक्षक ने खाली जमीन के बाद भी सड़क पर वाहनों के पार्किंग कारण जाना। जिसमें यह बात सामने आई कि एनएच के सर्विस लेन पर बनी नाली सड़क से ऊंची है। जिसके कारण चारपहिया वाहन खाली स्थान पर नही जा पाता। इतना सुनने के बाद एसपी ने कहा कि मिट्टी के सहारे अस्थायी रैम्प बनाने का निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद दोनों इंस्पेक्टर ने रात्रि में ही जेसीबी व मिट्टी के सहारे रैम्प बना दिया गया। मंगलवार से इन स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी जो खाली स्थान पर वाहन खड़ा कराएंगे।