अर्घ्य देने से पहले स्नान करने के लिए तालाब में उतरा, गहरे पानी में जाकर लगा डूबने, बड़ा भाई बचाने के लिए गया वह भी डूबा, मौत
छठ घाट पर मचा कोहराम, जानकारी के बाद पहुंची पुलिस

Chandauli news: सोमवार को मां छठ कि निर्जला ब्रत रखकर भगवान भास्कर का पूजा जिस तालाब में कर रही थी। उसी तालाब में अर्घ्य देने से पूर्व स्नान करने उतरे पुत्र कि मां के समाने ही डूबने से मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही छठ घाट पर कोहराम मच गया।

धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर के कथकौलिया में स्थित तालाब पर व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जुटी थीं। वहीं गांव के हरिहर राजभर की बेटी अनिता भी अपने ससुराल सकलडीहा थाना क्षेत्र के हरिचरना गांव से आई हुई थी। उसका पुत्र सिद्धार्थ (15) तालाब में नहाने उतरा और डूबने लगा। जिसे बड़ा भाई साहिल ( 17) छोटे भाई को डूबता देख बचाने के लिए तालाब में खुद कूद गया।जिसके बाद दोनों भाई डूबने लगे। सिद्धार्थ के डूबने कि जानकारी होने के बाद पास में खड़े लोग भी कूद पड़े। जिसमें बाद सिद्धार्थ को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन बड़ा भाई उसी में रह गया। सिद्धार्थ को बाहर निकाल ग्रामीण स्थिर हो गये तभी सिद्धार्थ ने साहिल को तालाब में होने कि बात कही। जब लोगों को जानकारी मिली कि बड़ा भाई उसी में रह गया है तो तालाब में ढूंढने लगे। थोड़ी देर बाद उसे भी बाहर निकाला गया। बड़े भाई की हालत गंभीर थी। जिसे तत्परता दिखाते हुए लोगों ने स्थानीय चिकित्सक को दिखाया। पर हालात गम्भीर देख चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल चन्दौली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बेटे के मौत कि जानकारी होने के बाद निर्जला व्रत कर रही मां छठ घाट पर ही बधहवास होकर गिर पड़ी। तालाब पर हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर धीना व धानापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उधर बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में छठ पूजा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आयी। जहाँ जुगाड़ का नाव बनाकर बच्चे उसमें सवार होकर चंद्रप्रभा नदी में नौका बिहार करने लगे। उसी दौरान बिव्ह मझधार में जाकर नाव पलट गयी। जिसमें सवार तीन युवक डूब गये। अन्य किसी तरह तैर कर बच निकले। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर गौतखोरों के मदद से शव का खोजबीन करा रही है।