अपर के तेवर को देख मीटिंग हाल से निकल लिए ब्यापारी
पुलिस अधीक्षक ने वातानुकूलित कक्ष के ठंड भरे माहौल में कराया समझौता

Chandauli news: पुलिस लाईन में ब्यापारी सुरक्षा कि बैठक बुधवार को उस समय हंगामेदार हो गया। ज़ब ब्यापारी एक अधिकारी का घेराव करने कि बात मीटिंग में कह दिए। जिससे मीटिंग ले रहे एएसपी भड़क उठे। ब्यापारी नारेबाजी करते हुए बैठक छोड़ बाहर निकल लिए। बाहर निकलते ही चिलचिलाती धूप से सामना हुआ जिसके बाद तेवर और बढ़ गया । गर्म माहौल में ब्यापारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गये। हालांकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे वातानुकूलित यंत्रो कि शीतल हवाएं कुछ देर में ऐसी ठंडक दी कि तेवर ढीले पड़ गये।

बुधवार को व्यापारी बंधु के सुरक्षा को लेकर मासिक बैठक अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर कि अध्यक्षता में हो रहा था। इसमें ब्यापार मंडल के विभिन्न संगठन से लोग उपस्थित हुए। सुरक्षा आदि पर वार्ता हो रही थी तब तक संगठन के किसी सदस्य ने चकिया में फूड इंस्पेक्टर के द्वारा शोषण किये जाने कि शिकायत करते हुए उनका घेराव करने कि बात कह दिया।
अधिकारी के सामने घेराव कि बात आते ही अपर पुलिस अधीक्षक भड़क गये। ब्यापारियों से कहा यहां सुरक्षा संबन्धित बात ही होगी। अचानक पूर्व कि बैठकों में चाय, नाश्ता आदि से सम्मान पाने वालों को पुलिस का तेवर दिखा । ब्यापारियों ने मौका देख मीटिंग हाल से बाहर हो लिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंच गये। जहाँ बाहर खडे पुलिस कर्मियों से सामना हुआ। एसपी कक्ष में डायरेक्ट एंट्री करने के ख्वाब पर पानी फिर गया। हलांकि पुलिस अधीक्षक के सहमति पर पांच लोंग अंदर गये। जिन्हे कक्ष के शीतल माहौल में बैठाया गया। कुछ देर बैठने के बाद वातानुकूलित कक्ष की शीतलता ने ब्यापारियों के तेवर को भी शांत कर दिया। इसके बाद एक दुसरे के साथ पुलिस अधीक्षक ने वार्ता कराकर माहौल शांत करा दिया।